Search This Blog

Saturday, June 20, 2009

नीम का पेड

बचपन मे मै अपने साथियों और दोस्तों के साथ गली के बाहर खुली जगह मे नीम के पेड की छाया मे बहुत से खेल जैसे गुली डंडा, कंचे, लट्टू खेलता था । मेरे स्कूल मे भी हम सभी पीपल, नीम और बरगद का पेड की छाया मे भी बहुत खेला करते थे। जब स्कूल मे बिजली चली जाती थी तो हमारे टीचर्स हमे इन पेडो के नीचे शिक्षा देते थे। जब कभी हम चोट लग जाती थी तो नीम का पतों को पानी मे उबाल कर एंटी-सेप्टिक के तोर पर इस्तमाल किया करते थे। पीपल की पेड को सीचा जाता था । बरगद और पीपल का घनी ढंडी छाया मे सुस्ताना याद आता है। अब जब भी कभी मै गर्मियों की धुप मे कही जाता हु तो उन वृक्षो की याद आती है क्योंकि आजकल सड़क के किनारे ऐसे पेड बहुत ही कम या यु कहू की देखने को नही मिलते। अब तो नीम, बरगद और पीपुल के पेड मेरे घर या ऑफिस के नजदीक मे भी नही है । आधुनिकरण की दौड़ मे हमने अपनी विरासत मे मिले इन जीवनदायिनी वृक्षो को काट डाला यह जानते हुवे की पेड हमारा वातावरण प्रकीर्या का बहुत ही महत्वपूरण हिस्सा है। आज की नई जेनरेशन इन पेडो के बारे मे कुछ भी नही जानती या फिर बहुत थोड़ा जानती है क्योंकि अब हम नीम, पीपल और बरगद जैसे पेडो का पोधारोपण नही करते। आज ग्लोबल वार्मिंग बदती जा रही है और विश्व स्तर पर इसकी रोकथाम के लिये सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्था कार्यरत है । मै सोचता हु की सरकार को यह कानून बनाना चाहीये की हरेक मोहल्ले , गली, सेक्टर, कालोनी मे कम से कम नीम, पीपल और बरगद का एक एक वृक्ष अवश्य हो। ग्रीन बेल्ट , रोड के मध्य और किनारों, रेलवे प्लेटफार्म पर ये वृक्ष लगाये जाये । रेलवे प्लेटफार्म से याद आया की शकूरबस्ती स्टेशन , दिल्ली पर लगे जामुन के पेड, कभी वहा जाये तो जरुर देखना। अब तो जामुन बहुत महँगा मिलता है क्योंकि बहुत कम पेड बचे है। कभी कभी लगता है की आने वाले ३०-४० सालो मे बहुत सारा फल तथा सब्जिया मिलनी बंद हो जायेगी क्योंकि खेत खलिहान पर फ्लैट, ऑफिस और मार्केट बनते जा रहे है


आप सभी अपना विचार व्यकत करे की कैसे हम अपनी बहुमूलय विरासत को बचाय तथा आने वाली पीदियों को विरासत मे एक साफ , अच्छा और सवस्थ वातावरण उपलब्ध करवाये

इस लेख मे कही कही टाइपिंग की गलतिया है , कृप्या उन पर धयान मत देना, में पहली बार हिन्दी मे ब्लॉग्गिंग कर रहा हु

Thursday, June 18, 2009

Lalgarh Overtaken

Area of Lalgarh in West Bengal is now under the command of Naxalist and they are controlling more than 100 villages and openly announced that they are going to takeover more and more areas under their control. Although central para military security forces have reached their but they are sitting idle on the boundary drawn by naxalist. Security forces are just waiting for the orders from top political brass for they go ahead. In this scenario all political parties are playing their politics without thinking about national interest. While the central government has put the ball in the court of state government by sending its troops and state government is thinking how the action by security forces will affect their political motives after the incident of Nandigram and Singur.

Without thinking about politics the security forces must be given go ahead immediately and a parallel team must be raised which solves the reason behind this scenario as it is said that tribals backed naxalist Police Atrocities. The demands must be listened and solutions to their genuine problems must be provided immediately.

Wednesday, June 17, 2009

Drinking Water

Quality of Drinking water in Faridabad is very bad. Due to so much extraction and failure to recharge of ground water, environmental pollution, etc. are some reasons behind this problem. Water supplied by Municipal Corporation tubewells are having too much TDS (Total Dissolved Solids ) and I am not aware what steps MCF implements to purify the water as it is not possible for every common family (aam aadmi ) to purchase RO (Reverse Osmosis) Plant to for treatment of bad water so he is drinking this bad quality water. In summers water borne disease is very common due to increase intake of water and every one is bound to consume the water supplied as the availability of water in summers is a very big problem. In some areas water do not come for whole day and in some areas comes at specified times.

Every individual must come forward in association with NGO & Government to solve the problem.