Search This Blog

Showing posts with label ST Reservation. Show all posts
Showing posts with label ST Reservation. Show all posts

Tuesday, April 3, 2018

आरक्षण का दुष्परिणाम

ये कविता किसने लिखी है, मुझे नहीं मालूम, पर जिसने भी लिखी है उसको नमन करता हूँ। 
आरक्षण के मुद्दे पर बहुत ही प्रभावी अभिव्यक्ति, आप सभी के ध्यानार्थ एवं ज्ञानार्थ प्रस्तुत है.....
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*"करता हूँ अनुरोध आज मैं, भारत की सरकार से,"* 
*"प्रतिभाओं को मत काटो, आरक्षण की तलवार से…"*
*"वर्ना रेल पटरियों पर जो, फैला आज तमाशा है,"*
*"जाट आन्दोलन से फैली, चारो ओर निराशा है…"*
*"अगला कदम पंजाबी बैठेंगे, महाविकट हडताल पर,"*
*"महाराष्ट में प्रबल मराठा , चढ़ जाएंगे भाल पर…"*
*"राजपूत भी मचल उठेंगे, भुजबल के हथियार से,"*
*"प्रतिभाओं को मत काटो, आरक्षण की तलवार से…"*
*"निर्धन ब्राम्हण वंश एक, दिन परशुराम बन जाएगा,"*
*"अपने ही घर के दीपक से, अपना घर जल जाएगा…"*
*"भड़क उठा गृह युध्द अगर, भूकम्प भयानक आएगा,"*
*"आरक्षण वादी नेताओं का, सर्वस्व मिटाके जायेगा…"*
*"अभी सम्भल जाओ मित्रों, इस स्वार्थ भरे व्यापार से,"*
*"प्रतिभाओं को मत काटो, आरक्षण की तलवार से…"*
*"जातिवाद की नही , समस्या मात्र गरीबी वाद है,"*
*"जो सवर्ण है पर गरीब है, उनका क्या अपराध है…"*
*"कुचले दबे लोग जिनके, घर मे न चूल्हा जलता है,"*
*"भूखा बच्चा जिस कुटिया में, लोरी खाकर पलता है…"*
*"समय आ गया है उनका , उत्थान कीजिये प्यार से,"*
*"प्रतिभाओं को मत काटो, आरक्षण की तलवार से…"*
*"जाति गरीबी की कोई भी, नही मित्रवर होती है,"*
*"वह अधिकारी है जिसके घर, भूखी मुनिया सोती है…"*
*"भूखे माता-पिता , दवाई बिना तडपते रहते है,"*
*"जातिवाद के कारण, कितने लोग वेदना सहते है…"*
*"उन्हे न वंचित करो मित्र, संरक्षण के अधिकार से"*
*"प्रतिभाओं को मत काटो, आरक्षण की तलवार से…"*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Monday, September 27, 2010

Reservation in Private Sector

http://www.expressindia.com/latest-news/India-Inc-to-PMO-Cant-reserve-jobs-hurts-merit/688635/


Reservation in private sector for SC/ST peoples is a political move by some political peoples who are thinking only about their votebank and selfish. Since last many years reservation policy is going in government sector job and the performance of government sector and whole system is known to everybody. If anyone has knowledge, competitiveness, talent than he should get the job otherwise not. Now a days even some top class rich SC/ST families are taking benefits of reservation for their wards which is defeating the purpose of Reservation and in fundamental the equal status for all of our constitution.

If reservation policy is implemented in private sector it will only lead to damage of competitiveness of Indian companies in comparison to their global partner. If anyone has talent he will automatically get the job but should not be based on his religion and cast. It will make very big negative impact on performance of private companies.

I am strongly not in favour of this policy and think that reservation must be given only to those who are poor and have some talent. Funds must be invested by private sector / corporate sector to develop talent in poor sections of society.