सूखे पतों को हम जलाते है
धुंआ फैलाते है ,
पर्यावरण को नुकसान पहुँचाते है
कब संभलेंगे हम
कद्र करो प्रकृति की
वरना मिट जाआगे 
हरी भरी हो दुनिया सारी 
ले सके  साँस आने वाली नस्ले हमारी 
ना दे वो ताना की 
हमने बिगाड़ा भविष्य उनका 
मत बनो जिम्मेदार अपने  
ही बच्चो  की मौत  का 
रखना है अगर मनुष्य  जीवन कायम 
तो पेड़ लगाओ , पेड़ बचाओ , पेड बचाओ 
उठो , जागो, आगे बढ़ो और पर्यावरण बचाओ 
 
No comments:
Post a Comment